बाजार में झुर्रियों के लिए क्रीम की भरमार है, हर कंपनी अपने प्रोडक्ट की तारीफ करती है, लेकिन हमें भी जानकारी होनी चाहिए की कौन सी क्रीम अच्छे परिणाम दे रही है।
झुर्रियों के लिए क्रीम
जैसे जैसे उम्र बढ़ती है उसका प्रभाव भी हमारे चेहरे पर दिखना शुरू हो जाता है, चाहे आपकी स्किन कितनी भी स्वस्थ हो लेकिन उम्र का असर चेहरे की त्वचा पर दिखना शुरू हो ही जाता है,
ऐसी कोई महिला नहीं होगी जो नहीं चाहती होगी की उसकी उम्र कम दिखे, लेकिन ऐसा तभी संभव हो सकता है जा उम्र के बढ़ने के साथ साथ आप भी अपने चेहरे की देखभाल करना शुरू कर दें,
विशेष रूप से देखा जाये तो जब आप 30-35 की उम्र से ऊपर जाने लगती है तो अपनी त्वचा का ख्याल रखना जरूरी होने लगता है,
उम्र का ये वो पड़ाव है जा चेहरे की त्वचा में कई तरह के बदलाव आने शुरू हो जाते है, त्वचा का रूखापन, दाग, झाईयां, झुर्रियां अपना असर दिखाना शुरू कर देती है, तब हम सोचते है की हमारे चेहरे की सुंदरता पहले की तरह वापस आ जाये।
फेस पर ग्लो कैसे लाए kya Khaye
समय के साथ साथ हमारे चेहरे की चमक, ग्लो भी घटने लगता है चेहरा बेजान सा दिखने लगता है, चेहरा मोटा मोटा सा हो जाता है,
लेकिन चिंता नहीं, अगर आप अपने चेहरे की देखभाल करनी शुरू कर देती है तो इस समस्या को रोक सकती है।
ऐसे समय में आपको कुछ खास ऐसी क्रीम की जरुरत होती है जो आपकी त्वचा की अच्छी देखभाल करे, आपको ऐसे चुनिंदा ब्यूटी प्रोडक्ट्स चुनने होते है जो आपकी त्वचा के लिए सबसे बेस्ट हो और आपकी त्वचा को सूट करते हो,
आज के मार्किट में स्किन केयर प्रोडक्ट्स की भरमार है, हर कंपनी के अपने प्रोडक्ट को लेकर बड़े बड़े दावे है, लेकिन आपको सही और बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम का चुनाव करना बहुत जरुरी हो जाता है जिससे आपको बेस्ट झुर्रियों के लिए क्रीम मिल सके जो लाइट हो और आपके चेहरे को ड्राई भी करे।
चेहरे पर ग्लो कैसे लाएं घरेलू उपाय
आइये इस पोस्ट में ऐसी ही कुछ best क्रीम्स के बारे में जानते है जिनके बहुत अच्छे नतीजे देखने को मिले है।
Neutrogena Rapid Wrinkle Repair Night Moisturizer with Retinol

Neutrogena की यह क्रीम बहुत सॉफ्ट है, यह एंटी एजिंग क्रीम सभी प्रकार की त्वचाओं के लिए उपयुक्त है, इस क्रीम में Retino नाम का एक तत्व इस्तेमाल किया गया है जो चेहरे के स्किन सेल्स की ग्रोथ अच्छी करता है, वो सेल्स जो कमजोर होने पर हमारे चेहरे पर झुर्रियां लाना शुरू कर देते है,
यह क्रीम बहुत जल्दी त्वचा में समा जाती है, लेकिन यह ध्यान रखे की यह क्रीम थोड़ी स्ट्रांग है, आपको त्वचा पर कुछ लाली या हल्की जलन महसूस हो सकती है इसलिए इसको थोड़ी थोड़ी मात्रा में लेकर अपने चेहरे पर लगाए,
कंपनी यह दावा करती है की यह क्रीम झुर्रियों और झाइयों को दूर कर देती है जिससे उम्र कम दिखने लगती है।
कंपनी का कहना है की इस क्रीम को रात को सोते समय इस्तेमाल करने के लिए तैयार किया गया है, इस क्रीम में 3 शक्तिशाली घटक के इस्तेमाल से यह शानदार प्रोडक्ट तैयार किया गया है, जो आपकी त्वचा को पूरी तरह से हाइड्रेट रखता है, सुरक्षित रखता है और देखभाल करता है,
इसका तेजी से काम करनेवाला एंटी एजिंग मॉइस्चराइज़र बहुत जिद्दी झुर्रियों को भी कम करता है, फाइन लाइन्स को ख़त्म करता है और आपकी स्किन को टोन रखता है ।
कंपनी के अनुसार मुख्य लाभ:
- यह क्रीम गहरी और जिद्दी झुर्रियों को कम करती है।
- चेहरे की चमक को बढ़ाती है और आपको युवा लुक देती है।
- झाईयों और धब्बों को कम और ख़त्म करती है।
- एक सप्ताह में आपको अपने चेहरे में फर्क नजर आता है।
यह क्रीम आप Amazon की साइट पर जाकर खरीद सकती है, इसकी कीमत 1,201/- रूपए है, साइट पर जाने के लिए यहाँ Click करे।
L’Oreal Paris Skin Perfect Anti-Aging Cream

अगर आप भी उम्र के साथ झुर्रियों की समस्या से परेशान है तो L’Oreal की यह Anti-Aging Cream आपके लिए बहुत परिणामकारी साबित हो सकती है, कंपनी के कहने के अनुसार यह क्रीम 30-40 की उम्र के बाद चेहरे पर होने वाले बदलावों के लिए यह क्रीम बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकती है,
रेटिनॉल युक्त यह क्रीम झुर्रियों को ख़त्म करती है और निर्जीव त्वचा को पुनर्जीवित करती है, आपकी त्वचा को तरोताजा रखती है।
इसकी SPF21 PA+++ सुरक्षा आपको बाहरी प्रदुषण और सूर्य की हानिकारक किरणों से पूरी तरह से सुरक्षित रखती है।
नियमित इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में कसावट आएगी, आपकी त्वचा चिकनी होगी और ग्लो करने लगेगी, यह क्रीम साधारण त्वचा के लिए उपयोगी है।
लोगों द्वारा इस क्रीम को बहुत पसंद किया गया है, इस क्रीम को लेकर लोगों के बहुत अधिक और अच्छे reviews देखने को मिले है।
अगर आप भी इस क्रीम को खरीदना चाहती है तो यह आपको Amazon की साइट पर प्राप्त हो जाएगी, यह क्रीम 421/- रूपए मूल्य की है और साइट पर जाने के लिए यहाँ Click करे।
Olay Regenerist Microsculpting

Olay की Regenerist Microsculpting क्रीम एक जबरदस्त एंटी एजिंग क्रीम है, कंपनी का कहना है की इसमें मौजूद 20 प्रतिशत अधिक एंटी एजिंग सामग्री आपकी त्वचा की 4 सालों की झुर्रियों को 4 सप्ताह में बहुत कम या ख़त्म करती है,
इस क्रीम में मौजूद हाइड्रॉलिक एसिड त्वचा की हाइड्रेटेड रखता है जिससे की आपकी त्वचा खूबसूरत और चिकनी बनी रहती है, त्वचा की कसावट और झुर्रियों को कम करने में यह क्रीम बहुत उपयोगी सिद्ध हुई है,
क्रीम में मौजूद 99% शुद्ध Niacinamide आपकी त्वचा के सेल्स को बढ़ाता है जिससे की आपकी त्वचा में नमी बनी रहती है वह रूखी और बेजान नहीं पड़ती,
क्रीम में मौजूद एक अन्य घटक Peptides आपकी त्वचा का Collagen(चेहरे की जवानी के लिए एक प्रोटीन) को बढ़ाता है, जो आपकी त्वचा को जवान बनाये रखने में बहुत सहायक रहता है,
विटामिन E युक्त यह क्रीम आपकी त्वचा में झुर्रियों को आने से रोकती है और साथ ही विटामिन E आपके चेहरे की त्वचा को नुकसान होने से बचाता है,
Olay की Regenerist Microsculpting क्रीम चिपचिपाहट रहित है जो आपको बुरा अहसास नहीं कराती, यह क्रीम सभी प्रकार की त्वचा के लिए बनाई गई है, जिसके नियमित इस्तेमाल से आप एक खूबसूरत और जवान चेहरा प्राप्त कर सकती है।
यह क्रीम आप Amazon की साइट से खरीद सकती है और इसकी कीमत 1,090/- रूपए है, साइट पर जाने के लिए यहाँ Click करे।
Lotus Herbals Nutranite Skin Renewal Nutritive Night Cream
Lotus Herbals Nutranite Skin क्रीम में मौजूद प्राकृतिक ऑक्सीडेंट आपकी त्वचा की ख़राब और मृत त्वचा को हटाकर त्वचा की कोशिकाओं को पोषित करती है,
जो आपकी त्वचा का दोबारा नवीनीकरण करती है और आपकी त्वचा में कसावट लाती है,
यह रात में इस्तेमाल की जाने वाली बहुत उपयोगी क्रीम है, इसमें मौजूद जड़ी-बूटियां और अंगूरों से प्राप्त अल्फा-हाइड्रॉक्सी फ्रूट एसिड आपकी त्वचा के दाग-धब्बों और झुर्रियों को दूर करके आपकी त्वचा में कसावट लाते हुए आपको युवा बना देती है और साथ ही आपकी त्वचा को रोगाणुओं से मुक्त रखती है,
Lotus Herbals Nutranite Skin क्रीम आपकी त्वचा की मुलायम और चमकदार बनाती है, इसमें मौजूद जिन्सेंग नामक घटक आपके ऊतकों का पुनर्निर्माण करता है जो आपकी जवान और सुन्दर बनाये रखता है।
Lotus Herbals Nutranite Skin Renewal Nutritive Night Cream आपको amazon.in पर उपलब्ध हो जाएगी और इसकी कीमत है 356/- रूपए।
जानें आपका भाग्यरत्न और आपकी राशि क्या कहती है
सुंदरता के लिए कुछ अन्य जरुरी बातें
अच्छी एंटी एजिंग क्रीम के इस्तेमाल के साथ साथ आपको अपने चेहरे को सुन्दर बनाये रखने के लिए कुछ इन जरुरी बातों का भी ख्याल रखना बहुत जरुरी होता है, आइये जानते है।
मेकअप हटा कर सोएं
जा भी आप बाहर से आती है तो इस बात का खास ख्याल रखे की मेकउप किसी अच्छे क्लीन्सिंग मिल्क से साफ कर लें, मेकउप लगा रहने से आपके चेहरे की त्वचा के रोम छिद्र बंद रहते है, जिससे त्वचा को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती और त्वचा में रूखापन, बेजान त्वचा जैसी परेशानियां आती है,
अगर आप चाहती है की आपकी त्वचा स्वस्थ, सुन्दर और ग्लोइंग रहे तो सोने से पहले मेकउप हटा कर एंटी एजिंग क्रीम के इस्तेमाल करें।
अधिक देर धूप में रहने से बचें
किसी भी मौसम में जब भी आप बाहर जाती है तो अधिक देर तक धूप के संपर्क में रहने से बचें, धूप के साथ साथ बाहर का प्रदूषित वातावरण भी आपकी त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचाता है, जब भी बाहर निकले किसी अच्छी सनक्रीम का इस्तेमाल करें,
धूप से विटामिन D की प्राप्ति होती है जो की शरीर के लिए जरुरी भी है, इसके लिए आप सुबह कुछ देर धूप में बैठ सकती है।
पौष्टिक आहार लें
त्वचा की बाहरी देखभाल के साथ साथ शरीर का अंदर से स्वस्थ रहना भी बहुत जरुरी है, पेट का साफ और स्वस्थ रहना भी सुंदरता के लिए बहुत जरुरी होता है, अगर आपका पेट ठीक नहीं रहेगा तो इसका सीधा असर आपके चेहरे की त्वचा पर पड़ता है,
इसलिए अपने खानपान में पौष्टिक भोजन का इस्तेमाल करे, सलाद और फलों को रोज के जीवन में शामिल करें, जंकफूड से दूर रहे, दिनभर में 8-10 गिलास पानी पिए, तले प्रदार्थों से दूर रहे,
अगर आप इन बातों का ख्याल रखती है तो आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है और आपकी त्वचा का ग्लो बना रहता है।
अच्छे मॉश्चराइज का इस्तेमाल करें
त्वचा में नमी बनी रहना बहुत जरुरी होता है, दिनभर में त्वचा पर कई तरह के बाहरी अटैक होते है, जिससे त्वचा की नमी कम होती है, त्वचा में रूखापन आता है और त्वचा निर्जीव होने लगती है,
इसलिए त्वचा में नमी बने रहना बहुत जरुरी है, इसके लिए आप दिन में किसी अच्छे मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी होता है।
Read Also :
Lotus Herbals ह्वाइटग्लो स्किन ह्वाइटनिंग और ब्राइटनिंग जेल क्रीम SPF-25 के फायदे
Lotus Herbals YouthRx 2 इन 1 यूथ एक्टिवेटिंग सीरम और क्रीम के फायदे
Lotus Herbals शिया बटर और रियल स्ट्रॉबेरी 24 घंटे मॉइस्चराइज़र क्रीम के फायदे
Lotus Herbals Probrite Illuminating Radiance स्लीपिंग मास्क के फायदे