पिछली पोस्ट में आपने यह तो जान ही लिया होगा की त्वचा कितने प्रकार की होती है। हर व्यक्ति की त्वचा अलग अलग होती है और उनकी अलग अलग प्रकार से ही देखभाल करनी होती है। तभी सही रिजल्ट सामने आते है। आइये आज की इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे सामान्य त्वचा के घरेलू उपचार के बारे में जानेंगे जिनके नियमित इस्तेमाल से आप अपने चेहरे की सुंदरता को बनाये रख सकते है।
इसे भी पढ़े: सुंदर और चमकदार त्वचा कैसे प्राप्त करें
सामान्य त्वचा के घरेलू उपचार 1
- सामग्री-
- 1 चम्मच शहद
- 1 चम्मच अरंडी का तेल
तरीका –
शहद और अरंडी के तेल को मिलाकर इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करके 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद पानी से चेहरा धो लें।
सामान्य त्वचा के घरेलू उपचार 2
- सामग्री-
- 2 चम्मच बेसन
- 4 संतरे के स्लाइस
- 2 चम्मच पके पपीते का गूदा
- 8 ताजे पके अंगूर के दाने
- 1/2 चम्मच बादाम का तेल
- 1 चम्मच लौकी का रस
- 1 चम्मच खीरे का रस
- 1 चम्मच गुलाब जल
तरीका-
इन सबको मिलाकर अच्छी तरह से महीन कर ले। पैक तैयार हो जायेगा, अब इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर सूख जाने तक लगा लें। सूखने पर थोड़े गुनगुने पानी से धोकर साफ़ कर लें।
यह भी जानें: फेस पर ग्लो कैसे लाए टिप्स इन हिंदी|ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये 6 नेचुरल उपाय
सामान्य त्वचा के घरेलू उपचार 3
- सामग्री-
- 1 चम्मच शुद्ध चन्दन का पॉउडर
- 1/2 चम्मच हल्दी पॉउडर
- 1 चम्मच गुलाब जल
तरीका-
इन तीनों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 15 मिनट बाद चेहरा साफ पानी से धो लें।
सामान्य त्वचा के घरेलू उपचार 4
- सामग्री-
- 1 चम्मच मैदा
- 1 चम्मच दूध
- 1 चम्मच गुलाब जल
तरीका-
इन तीनों को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें और अपनी गर्दन और पूरे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर मुँह धो लें।
जानें: चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए क्या खाना चाहिए
सामान्य त्वचा के घरेलू उपचार 5
- सामग्री-
- 1 चम्मच मुल्तानी मिटटी
- 1/2 चम्मच ग्लिसरीन
- 1 चम्मच दही
तरीका-
इन तीनों को अच्छी तरह से मिला लें। इस तैयार पैक को अपने पुरे चेहरे पर लगाकर सूखने पर ठन्डे पानी साफ कर लें।
सामान्य त्वचा के घरेलू उपचार 6
- सामग्री-
- 1 चम्मच बेसन
- 1 चम्मच जौ का आटा
- 1 चम्मच दही
- 1/2 चम्मच गुलाब जल
- 1 चम्मच खीरे का रस
तरीका-
इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। एक अच्छा फेस पैक तैयार है। अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट लगा रहने दें और उसके बाद अपने चेहरे को धो लें।
यह भी पढ़ें: कैसा है आपका भविष्य, कैसा होगा आपका जीवन
सामान्य त्वचा के घरेलू उपचार 7
- सामग्री-
- 2 चम्मच गेंहू का आटा
- 1/2 चम्मच नींबू का रस
- 1 चम्मच दूध
- 1/2 चम्मच हल्दी
तरीका-
इन चारों चीजों को मिलाकर अच्छी तरह से फैंट लें। अब इस पैक को अपने पुरे चेहरे पर आँखों को छोड़कर लगा लें, सूखने तक लगा रहने दें। सूखने के बाद ताजे और शुद्ध जल से अपना चेहरा अच्छी तरह से साफ कर लें।
सामान्य त्वचा के घरेलू उपचार 8
- सामग्री-
- 2 चम्मच खीरे का रस
- 1/2 चम्मच हल्दी
तरीका-
इन दोनों को मिला लें। रुई की फांक से चेहरे पर लगाए और अपने हाथों से हल्के हल्के मसाज करें। 15-20 मिनट मसाज करने के बाद सूखने दे और फिर चेहरा धो लें
सामान्य त्वचा के घरेलू उपचार 9
- सामग्री-
- 3-4 चम्मच दही
- 1 चम्मच नींबू का रस
- 2 चम्मच संतरे का रस
तरीका-
इन तीनों सामग्री को मिला लें और अच्छी तरह से फैंट लें। इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे और गर्दन के हिस्से पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करने के बाद 15 मिनट सूखने दें। सूखने के बाद ताजे पानी से धो लें।
तो यह तो थे कुछ ऐसे सामान्य त्वचा के घरेलू उपचार जिन्हें आप आसानी से अपने घर की चीजों से तैयार कर सकते है और यह बहुत लाभकारी और कारगर भी है। यह उपाय सामान्य त्वचा के व्यक्तियों के लिए काफी लाभकारी हो सकते है। जिन्हें आजमाकर आप अपनी त्वचा को स्वस्थ, खूबसूरत और ग्लोइंग रख सकते है।
Read Alao:
Lotus Herbals beauty cream and serum
Mamaearth beauty cream and serum
Other Articles:
UrbanBotanics 2.5% Hyaluronic एसिड सीरम के फायदे
Lakme एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडियेंस स्किन लाईटनिंग सीरम के फायदे
Rivela Dermascience SPF 50 PA+++ Mineral सनस्क्रीन लोशन के फायदे
Matrix Biolage 6 इन 1 स्मूद प्रूफ गहरा स्मूदिंग सिरम के फायदे
चेहरे पर सीरम लगाने से क्या फायदा होता है?
झुर्रियों के लिए क्रीम, जो आपके चेहरे को जवां बना दे।