ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट क्रीम

काफी लोगों को अपनी ड्राई स्किन को लेकर काफी परेशानी होती है। ड्राई स्किन पर बहुत जल्दी हर तरह का असर पड़ता है। आइये जानें ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट क्रीम जो आपकी त्वचा को पूर्ण सुरक्षा के साथ साथ नर्म, मुलायम और चमकदार भी बनाए रखें

ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट क्रीम

सुंदर त्वचा की चाहत सबकी होती है। जिसके लिए व्यक्ति कई तरह के उपाय और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता है। लेकिन आजकल बाजार में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बाड़ सी आई हुई है जिसमें से अच्छे प्रोडक्ट्स का चुनाव करना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर स्किन ड्राई (रूखी) हो तो और अधिक परेशानी हो जाती है। क्योंकि हर कंपनी आपकी क्रीम को सबसे बेस्ट और उपयोगी बताती है। आज हम आपको “ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट क्रीम” के बारे में ही जानकारी देने वाले है, जिससे आपको अपनी ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट क्रीम के चुनाव में आसानी हो।

ड्राई स्किन की देखभाल करना बहुत मुश्किल रहता है। अगर आप इसकी उचित देखभाल नहीं करती तो आपकी मेहनत बेकार चली जाती है और त्वचा ज्यों की त्यों बनी रहती है।
ड्राई स्किन में नमी बनी रहना बहुत जरुरी होता है, इसलिए आपको ऐसी क्रीम का चुनाव करना होता है जो आपकी स्किन को हाइड्रेट रखें जिससे आपकी त्वचा में नमी बनी रहे। जिनकी त्वचा ड्राई रहती है उन लोगों को सर्दियों के दिनों में और भी अधिक शुष्क त्वचा की परेशानी हो जाती है जिससे त्वचा बेजान हो जाती है, झुर्रियां पड़ने लगती है। ऐसे में आपको ऐसी क्रीम की आवश्यकता होती है जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ साथ त्वचा में नमी भी बनाए रखे

आइये जानते है ऐसी ही कुछ ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट क्रीम जो आपकी त्वचा को ड्राई नहीं होने देगी, आपकी त्वचा को हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाए रखेगी।

Read Also:

Cetaphil मॉइस्चराइजिंग क्रीम ड्राई स्किन के लिए

Cetaphil मॉइस्चराइजिंग क्रीम ड्राई स्किन के लिए
cetaphil मॉइस्चराइजिंग क्रीम ड्राई स्किन के लिए

Cetaphil की ड्राई स्किन क्रीम आपकी त्वचा को रूखी या ड्राई नहीं होने देती। इसका फार्मूला आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ रखते हुए हाइड्रेट रखता है। जिससे आपकी त्वचा में निरंतर नमी बनी रहती है और त्वचा सॉफ्ट और चिकनी बनी रहती है।

Cetaphil मॉइस्चराइजिंग क्रीम में ऐसे फॉर्मूले का इस्तेमाल किया गया है जो आपकी त्वचा में पानी से स्तर को बनाए रखता है जिससे त्वचा लम्बे समय तक नम बनी रहती है और ड्राई नहीं पड़ती। क्रीम में बादाम तेल और विटामिन E की भरपूर मात्रा का इस्तेमाल किया गया है।
Cetaphil मॉइस्चराइजिंग क्रीम ड्राई स्किन की कीमत 179/- रूपए है।

Lotus Herbals सफ़ेद ग्लो स्किन ब्राइटनिंग डीप मॉइस्चराइजिंग ड्राई स्किन क्रीम

Lotus Herbals सफ़ेद ग्लो स्किन ब्राइटनिंग डीप मॉइस्चराइजिंग ड्राई स्किन क्रीम
lotus herbals सफ़ेद ग्लो स्किन ब्राइटनिंग डीप मॉइस्चराइजिंग ड्राई स्किन क्रीम

Lotus Herbals की यह ड्राई स्किन क्रीम बहुत प्रभावशाली है। यह आपकी त्वचा को ड्राई नहीं पड़ने देती, त्वचा को हाइड्रेट रखते हुए चेहरे के दाग-धब्बों को कम करती है, त्वचा की नर्म, चिकना और चमकदार बनाए रखती है।

Lotus Herbals सफ़ेद ग्लो स्किन ब्राइटनिंग डीप मॉइस्चराइजिंग ड्राई स्किन क्रीम के शानदार प्रभाव प्राप्त करने के लिए आप इसे दिन में 2 बार इस्तेमाल करें। क्रीम में मौजूद ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट त्वचा को मॉइस्चराइज रखता है जिससे त्वचा में पानी की कमी नहीं होती और त्वचा निरंतर हाइड्रेट बनी रहती है।
क्रीम में इस्तेमाल किये गए मिल्क एंजाइम भी आपकी त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करते है।
क्रीम में मौजूद सैक्सिफेज एक्सट्रैक्ट आपकी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से भी सुरक्षित रखते है।

Lotus Herbals सफ़ेद ग्लो स्किन ब्राइटनिंग डीप मॉइस्चराइजिंग ड्राई स्किन क्रीम आपकी ड्राई स्किन के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकती है। इसकी कीमत मात्र 191/- रूपए है।

Venusia मॉइस्चराइजिंग क्रीम बहुत शुष्क त्वचा, सूखी त्वचा के लिए

Venusia मॉइस्चराइजिंग क्रीम बहुत शुष्क त्वचा, सूखी त्वचा के लिए
venusia मॉइस्चराइजिंग क्रीम बहुत शुष्क त्वचा, सूखी त्वचा के लिए

Venusia मॉइस्चराइजिंग क्रीम ऐसी त्वचा के लिए बेस्ट है जो एकदम ड्राई या रूखी है। Venusia मॉइस्चराइजिंग क्रीम त्वचा को तुरंत हाइड्रेट करती है, त्वचा में कोमलता लाती है और त्वचा को चमकदार और चिकना बनाती है।

Venusia मॉइस्चराइजिंग क्रीम में इस्तेमाल किए गए ग्लिसरीन, डाइमेथिकोन और 4 प्रकार के बटर (कोका बटर, मैंगो बटर, शिया बटर, एलोवेरा बटर) आपकी मृत और ड्राई स्किन को नया जीवन प्रदान करते है। त्वचा की अंदर से मरम्मत करते हुए गहराई से हाइड्रेट रखती है।
Venusia मॉइस्चराइजिंग क्रीम की कीमत 499/- रूपए है

Video

ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम | 7 Best Cream for dry skin ड्राई स्किन केलिए सबसे अच्छी क्रीम

Leave a Comment