चेहरे पर गोरापन लाने, साफ और चमकदार बनाने के कुछ घरेलू उपाय जो आपके घर में उपलब्ध है, यह उपाय चेहरे में निखार लाने के लिए काफी कारगर हो सकते है
चेहरे की सुंदरता
ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जो सुंदर नहीं दिखना चाहता होगा, और खासकर महिलाएं तो अपनी सुंदरता को लेकर बहुत सतर्क रहती है, उन्हें अपनी सुंदरता और चेहरे की त्वचा को लेकर काफी चिंता बनी रहती है,
और अपने चेहरे को सुंदर बनाए रखने के लिए महिलाएं तरह तरह के घरेलु उपाय, फेशियल्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती रहती है, और ब्यूटी पार्लर भी जाती रहती है।
लेकिन फिर भी कई बार ऐसा होता है की इतना कुछ करने के बाद भी उन्हें कोई अच्छे लाभ नहीं मिल पाते है, तो आइये आज ऐसी ही कुछ घरेलु उपायों के बारे में जानते है, जिन्हें इस्तेमाल करके अच्छा लाभ लिया जा सकता है, और यह उपाय चेहरे में निखार लाने के लिए काफी कारगर हो सकते है।
Read Also : अपनी त्वचा को कैसे खूबसूरत बनाये रखें
एलोवेरा
एलोवेरा के बारे में तो लगभग सब जानते ही है, आज ब्यूटी प्रोडक्ट्स में एलोवेरा का अहम योगदान है, और एलोवेरा के इस्तेमाल से चेहरे की त्वचा को लम्बे समय तक सुन्दर और चेहरे पर गोरापन रखा जा सकता है,
एलोवेरा चेहरे दाग धब्बें, आँखों के नीचे का कालापन, चेहरे की त्वचा का रूखापन और फुंसियों को हटाने में बहुत अधिक मददगार साबित हो सकता है, इसके लिए आपको एलोवेरा के जैल को अपनी हथेली में लेकर धीरे धीरे हलके हाथों से 15 मिनट तक मसाज करना होता है, उसके बाद 15 मिनट के लिए लगा रहने दे, फिर उसके बाद थोड़े से कुनकुने पानी से अपने चेहरे को धो ले,
ऐसा आप हफ्ते में लगभग दो बार कर सकती है, नियमित ऐसा करने से एक तो आपकी त्वचा को पोषण मिलेगा, दूसरा आपकी त्वचा में निखार आने लगेगा।
दूध की मलाई
सबके घर में दूध तो होता ही है, और दूध की मलाई भी घर में रहती है, घर के कई लोग बड़े शौक से मलाई को कई तरह से खाते है, मलाई खाने में तो बहुत स्वादिष्ट लगती ही है,
लेकिन के आपको पता है की यही मलाई आपकी सुंदरता और चेहरे पर गोरापन बनाए रखने के लिए बहुत लाभदायक है, आपके चेहरे की सुंदरता को निखार सकती है,
अपने चेहरे की सुंदरता के लिए आपको एक चम्मच मलाई लेनी होगी, उसमे एक चुटकी हल्दी मिलाये, और थोड़ा गुलाब जल मिला ले, अब इसको अच्छी तरह से मिला ले,
अब उसे अपने चेहरे पर हलके हाथों से लगाए और लगभग 15- 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो ले,
ऐसा भी नियमित करने से आप देखेंगी को आपकी त्वचा नर्म और गोरी होने लगेगी।
Read Also: बढ़ती उम्र में अपने चेहरे का रखें खास ध्यान टिप्स पढ़े
नींबू
नींबू भी रसोई घर की एक अहम चीज है, नींबू का इस्तेमाल भी हमारे खान पान में रोज ही होता है, इसलिए यह भी एक आसानी से उपलब्ध होने वाली चीज है,
और नींबू केवल हमारे खान-पान के लिए ही नहीं, बल्कि हमारी सुंदरता और चेहरे पर गोरापन बनाये रखने के लिए भी बहुत लाभदायक है।
नींबू में एंटीऑक्सीडेंट और एस्कॉर्विक एसिच जैसे तत्व पाए जाते है, जो की हमारे चेहरे की त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होते है, इन तत्वों में चेहरे में चमक लाने और उन्हें बढ़ाने के विशेष गुण होते है,
एक चम्मच नींबू का रस निकाल ले, उसमें आधा चम्मच शहद या जैतून का तेल मिला ले , अब इसको अपने चहरे पर हलके हाथों से मालिश करें और थोड़ी देर बाद ताजे पानी से धो ले,
ऐसा भी अगर आप नियमित रूप से करती रहती है तो आपका चेहरा चमकने लगेगा, चेहरे के रोम छिद्रों की सफाई भी होती रहेगी, जिससे आपके चेहरे की गंदगी निकलती रहेगी और रूखापन ख़त्म होगा और चेहरा सुन्दर और निखारने लगेगा।
टमाटर
टमाटर भी हमारे जीवन के भोजन की रोज इस्तेमाल होने वाली चीज है, टमाटर के बिना तो स्वादिष्ट भोजन की कल्पना भी नहीं की जा सकती,
क्या आपको पता है टमाटर हमारे भोजन की जितनी आवशयक चीज है, उतनी ही यह हमारे चेहरे की त्वचा के लिए भी लाभदायक है, टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट रहते है जो हमारे चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए और चेहरे पर गोरापन बनाये रखने के लिए बहुत लाभदायक रहते है, और हमारी त्वचा को पोषण प्रदान करते है,
आपको एक टमाटर लेना होता है, उसको बीच से दो टुकड़ो में काट ले, और उसके गूदे वाले हिस्से को अपने चेहरे पर 10 मिनट तक मसाज करना है, उसके बाद 10 मिनट के लिए छोड़ दे और उसके बाद ठन्डे पानी से धो ले,
ऐसा नियमित करने से चेहरे की सुंदरता बढ़ती है और त्वचा को पोषण प्राप्त होता है।
Read Also: जानिए आपकी राशि क्या कहती है।
पपीता
चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में पपीता बहुत लाभदायक रहता है, अगर आप पपीते का फेस पैक हर हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करती है, तो यह आपकी खूबसूरती बढ़ाने में बहुत अहम हो सकता है,
पपीता में ऐसे तत्व मौजूद रहते है, जो आपकी त्वचा की क्लीन्सिंग के साथ साथ चेहरे को मुलायम और चमकदार भी बनाते है, आपकी त्वचा निखरने और चमकने लगती है।
एक पके हुए पतीते का गुदा ले और उसमें एक चुटकी हल्दी और आधा चम्मच बेसन मिला कर फेस पैक बना ले, उसे अपने पुरे चेहरे और गर्दन पर लगा कर 15 मिनट के लिए छोड़ दे,
15 मिनट बाद कुनकुने पानी से धो ले, और आपका निखरा हुआ चेहरा आपके सामने होगा।
अगर आप नियमित रूप से हर महीने चार बार इस पपीते के पैक का इस्तेमाल करती है, तो आपका चेहरा खूबसूरत और निखर जायेगा।
- दुल्हन की चमकती त्वचा के लिए बेस्ट डाइट प्लान
- डार्क स्पॉट्स से छुटकारा पाने के असरदार नुस्खें
- इन 5 उपायों से आपकी त्वचा और सुंदरता रहेगी लंबे समय तक बरक़रार
- क्लींजर का इस्तेमाल कैसे करें:Beauty Tips
- एक्सफोलिएट करना|एक्सफोलिएशन (Exfoliation) क्या है
रंग को साफ करने के कुछ अन्य आसान उपाय
२ चम्मच दूध में आधा चम्मच हल्दी मिला लें, अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर धीरे धीरे १० मिनट तक मसाज करें, उसके बाद इसे १५ मिनट के लिए सूखने दें, ऐसा हफ्ते में २,३ बार करने से आपकी स्किन चमकने लगेगी।
१ आलू ले उसे बीच में से काट ले, अब इन दोनों आलू से अपने चेहरे पर धीरे धीरे हल्के हाथों से १०,१५ मिनट तक मसाज करती रहें, उसके बाद इसे १५ मिनट के लिए सूखने दें, ऐसा रोज दिन में एक बार करने से आपकी त्वचा निखरती चली जाएगी।
3 चम्मच मसूर की दाल, अंडे की जर्दी और थोड़ा शहद ले, अब मसूर की दाल को महीन पीस ले, इसमें अंडे की जर्दी और शहद मिला ले, अब इन तीनों को अच्छी तरह से मिला लें, लीजिए तैयार है मसूर दाल का पैक, यह पैक रंग को गोरा और चमक लाने के लिए बहुत कारगर है,
इस पैक को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाकर १५,२० मिनट तक सूखने दें, सूखने के बाद ताजे पानी से चेहरा धो ले, इस पैक का इस्तेमाल आप महीनें में ६ बार कर सकती है, आप देखिएगा कैसे आपकी त्वचा चमकने और दमकने लगेगी।
निम्बू और टमाटर भी स्किन को चमकाने और साफ करने के लिए बहुत कारगर होते है, इनमें मौजूद विटमिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचने से रोकते है,
टमाटर और निम्बू के रस को जरुरत अनुसार एक सामान मात्रा में मिला लें, अब इस मिश्रण में अपने पुरे चेहरे और गर्दन पर लगा ले, २० मिनट लगा रहने दे और फिर पानी से धो ले, ऐसा हफ्ते में २, ३ बार करने से आपकी त्वचा दमकने लगेगी, दाग-धब्बें भी कम हो जायेंगे।
कच्चा दूध चेहरे की रंगत को निखारने में बहुत लाभदायक होता है, १ कटोरी में थोड़ा कच्चा दूध ले और उसे किसी रुई की फांख से अपने चेहरे पर लगाए, सूखने दे और फिर ताजे पानी से चेहरा धो ले,
ऐसा हर हफ़्ते ३ बार करें, आप देखेंगी की आपकी त्वचा निखरने और गोरी होने लगेगी।
संतरे और पपीते को मिला कर अच्छी तरह से महीन पेस्ट बना लें, अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगा कर सूखने तक छोड़ दें, आप देखिएगा कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा साफ़ होकर ग्लो करने लगेगी,
यह पैक दाग-धब्बों और झुर्रियों को भी ख़त्म करता है।
खीरा भी त्वचा की रंगत निखारने के लिए बहुत लाभदायक है, खीरे को कद्दूकश कर लें, अब इसको निचोड़ का उसका जूस किसी कटोरी में निकाल ले, इसमें 1 चम्मच निम्बू का रस मिला लें, अब इसे रुई से अपने चेहरे पर थोड़ी थोड़ी देर में लगाती रहे फिर इसे २० मिनट तक सूखने दे,
उसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो ले, इसे हफ्ते में ३ बार आजमाए, आप देखेंगी की आपकी त्वचा चमकने लगेगी।
शहद भी चेहरे की रंगत निखारने में बहुत लाभदायक होता है, शहद अच्छा मॉइस्चराइजर का भी काम करता है साथ ही इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण भी चेहरे की त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होते है,
शहद को एक ब्लीच की तरह अपने पुरे चेहरे पर लगा ले, २० मिनट सूखने दे, उसके बाद चेहरा धो ले, ऐसा हर हफ्ते एक बार करने से आपकी सांवली त्वचा में भी निखार आने लगेगा और चेहरे की कोशिकाओं को पोषक तत्व भी मिलेंगे।
दही का इस्तेमाल भी चेहरे की रंगत निखारने के लिए बहुत लाभदायक होता है, दही ले और उसे अपने चेहरे पर लगाए और धीरे धीरे मसाज करती रहे, उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा अच्छी तरह से साफ कर ले,
ऐसा नियमित करके देखिएगा आपकी त्वचा साफ होकर निखरने लगेगी।
चेहरे को चमकाने ,दाग-धब्बों और झुर्रियों को कम करने ले लिए बेसन भी बहुत फायदेमंद है, २ चम्मच बेसन में १ चौथाई चम्मच हल्दी मिलाये अब पेस्ट बनाने के लिए इसमें थोड़ा सा दूध मिला ले,
अच्छी तरह से मिक्स कर ले, लीजिये तैयार है आपकी रंगत निखारने वाला बेसन फेस पैक, इस पैक को अपने पुरे चेहरे और गर्दन पर लगाए और अच्छी तरह से सूखने दे, सूखने के बाद कुनकुने पानी से धो ले, ऐसा आप हफ्ते में २ बार करें, आप देखेंगी की चमत्कारी रूप से आपका चेहरा साफ होकर चमकने और ग्लो करने लगेगा।