Aloe Vera Benefits-एलोवेरा के इन 3 तरीकों को करें इस्तेमाल और दूर करें डार्क सर्कल और पाए खूबसूरत आँखें और चेहरा।
आँखों के निचे के डार्क सर्कल दूर करे एलोवेरा
Dark Circle Remedies में एलोवेरा भी बहुत लाभदायक होता है, आँखों के निचे के डार्क सर्कल को ठीक कर देता है एलोवेरा, एलोवेरा का गुदा या जेल आपकी आँखों को दोबारा सुन्दर बना सकता है, इसके लिए इन 3 आसान से एलोवेरा के उपायों को आजमाइए।
चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए क्या खाना चाहिए
आँखों के नीचे काले घेरे पड़ने से बहुत बुरा लगता है, साथ ही चेहरे की सुन्दरता भी ख़राब हो जाती है, इसलिए डार्क सर्कल को दूर करना जरुरी हो जाता है,
डार्क सर्कल होने के बहुत से कारण हो सकते है, लेकिन ऐसा अधिकतर उन लोगों के साथ हो जाता है जो अनिंद्रा का शिकार रहते है, अधिक तनाव लेते है, गलत खानपान और शारीरिक कमियां,
ऐसे में वे लोग बहुत तरह के सौन्दर्य प्रसाधनों का भी प्रयोग करते है लेकिन लाभ नही मिल पाता है,
अगर आप भी ऐसी ही परेशानी से गुजर रही है तो आप एलोवेरा को डार्क सर्कल दूर करने में प्रयोग कर सकती है, एलोवेरा चेहरे की त्वचा के लिए बहुत लाभकारी है, एलोवेरा प्राकृतिक गुणों से भरपूर है और यह आपके डार्क सर्कल दूर करने में बहुत मददगार हो सकता है,
आइये ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में जाने जिन्हें इस्तेमाल करके आप डार्क सर्कल को दूर कर सकती है।
Read Also: अपने चेहरे को खूबसूरत कैसे करें- Best Tips
एलोवेरा से हटाएं डार्क सर्कल इन 3 तरीकों को करें इस्तेमाल
1. नींबू और एलोवेरा
डार्क सर्कल दूर करने में नींबू और एलोवेरा बहुत अच्छे परिणाम दे सकता है, इसके लिए आपको एलोवेरा के पत्ते को तोड़कर 2 चम्मच ताजा जेल निकाल लें, अब इसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिला लें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें,
अब इस मिश्रण को अपने चेहरे और आँखों के निचे लगाकर 5 -7 मिनट हलके हाथों से मालिश करें, उसके बाद इसे 20 मिनट सूखने के लिए छोड़ दें, ऐसा आपको हफ्ते में 2 बार करना है, आप देखेंगी की धीरे धीरे आपके डार्क सर्कल दूर होने लगेंगे और आपकी त्वचा में भी चमक बढ़ने लगेगी।
यह भी पढ़ें: आपके सौंदर्य की सुंदरता के सर्वोत्तम सुझाव
2. आलू और एलोवेरा
दूसरा डार्क सर्कल दूर करने का लाभकारी प्रयोग है आलू और एलोवेरा, इसके लिए आप आलू को कद्दूकश करके 1 चम्मच रस निकाल लें, अब इस रस में 1 ही चम्मच एलोवेरा का जेल भी मिला लें,
अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले और इस पेस्ट को आँखों के घेरे में लगाकर छोड़ दें, 15-20 मिनट तक सूखने दे और फिर ताजे पानी से धो ले, इस लाभकारी प्रयोग को भी आप हफ्ते में 2 बार कर सकती है, नियमित ऐसा करने से आपकी डार्क सर्कल की समस्या ख़त्म होगी।
यह भी पढ़ें: कैसा है आपका भविष्य, कैसा होगा आपका जीवन
3. गुलाब जल और एलोवेरा
गुलाब जल और एलोवेरा आपकी खूबसूरती भी बढ़ाएगा और आपके आँखों के काले घेरे भी दूर करेगा, इसके लिए आपको एलोवेरा का 1 चम्मच ताजा जेल निकालना है अब इस गूदे में 1 चम्मच गुलाब जल मिला लें और इस मिश्रण को अपने चेहरे और आँखों के नीचे लगाकर 20 सूखने के लिए छोड़ दें,
20 मिनट बाद ताजे पानी से अच्छे से चेहरा धो ले, ऐसा नियमित करने से आप देखेंगी की आपके आँखों के नीचे के डार्क सर्कल गायब हो गए है।
Other Articles:
UrbanBotanics 2.5% Hyaluronic एसिड सीरम के फायदे
Lakme एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडियेंस स्किन लाईटनिंग सीरम के फायदे
Rivela Dermascience SPF 50 PA+++ Mineral सनस्क्रीन लोशन के फायदे
Matrix Biolage 6 इन 1 स्मूद प्रूफ गहरा स्मूदिंग सिरम के फायदे
चेहरे पर सीरम लगाने से क्या फायदा होता है?
झुर्रियों के लिए क्रीम, जो आपके चेहरे को जवां बना दे।
आयुर्वेदिक एंटी एजिंग क्रीम,रिंकल्स को ख़त्म करें