10 ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट फेस वाश

अक्सर बदलते मौसम, प्रदुषण और अपनी ड्राई स्किन को लेकर यह परेशानी निरंतर बनी है, जिसके लिए ड्राई स्किन दूर करने के उपाय बहुत हो जाते है। व्यस्त जीवन और कामकाज की वजय से बहुत बार पार्लर जाने या घरेलु उपाय करने का समय नहीं रहता। लेकिन अपनी त्वचा और सुंदरता की सुरक्षा करना भी बहुत जरुरी हो जाता है। ऐसे में आप dry skin के लिए सबसे बेस्ट फेस वाश क्रीम्स को अपना सकती है। जिन्हें आप ऑफिस हो या घर कहीं भी कभी भी इस्तेमाल कर सकती है।

लेकिन इसके लिए आपको सही “ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट फेस वाश” का चुनाव करना बहुत जरुरी हो। बेस्ट फेस वाश का चुनाव करते समय आपको यह देखना बहुत जरुरी हो जाता है की आपका फेस वाश सोप फ्री हो और वह आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करने वाला हो | क्योंकि अगर आपके फेस वाश में साबुन रहेगा तो यह आपकी त्वचा को मुलायम करने के बजाए dry करेगा। जिससे आपकी त्वचा रूखी और बेजान होकर चमकहीन होने लगेगी।

ऐसी स्तिथि में कई बार dry के लिए सबसे बेस्ट face wash का चुनाव करना बहुत मुश्किल हो जाता है। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 10 बेस्ट फेस वाश के बारे में जानकारी देने जा रहे है जो आपको बेस्ट सलेक्शन करने में मदद करेगा। जिन्हें अपनाकर आप अपनी त्वचा को डॉयनेस से सुरक्षित रखते हुए अपनी त्वचा को नरम, मुलायम, चमकदार बनाए रख सकती है। आइये जानते है ऐसे 10 dry skin के लिए सबसे बेस्ट फेस वाश।

10 सबसे बेस्ट फेस वाश

1.The Ordinary स्क्वालेन क्लींजर, एलो वेरा

The Ordinary स्क्वालेन क्लींजर, एलो वेरा

2.Aroma Magic लैवेंडर फेस वाश

Aroma Magic लैवेंडर फेस वाश

3.Mamaearth उबटन फेस वाश

4.NIVEA मिल्क डिलाइट मॉइस्चराइज़िंग फेस वाश

5.Lakme ब्लश एंड ग्लो पीच फेस वाश

6.Cetaphil जेंटल स्किन क्लींजर फेस वाश

7.Kama Ayurveda रोज़और जैस्मीन फेस क्लींजर फेस वाश

8.SoulTree आयुर्वेदिक भारतीय रोज़ फेस वाश

9.Khadi हर्बल नैचुरल क्लींजिंग मिल्क फेस वाश

10.Laneige व्हाइट ड्यू मिल्की क्लींजर फेस वाश

Leave a Comment